Since: 23-09-2009
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांस
इंडियन शेयर मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया। उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा राकेश झुनझुनवाला जिंदादिल, मजाकिया और दूरदृष्टि वाले इंसान थे ... वे भारत की प्रगति को लेकर बेहद उत्साहित रहते थे। उनका जाना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। देश का बड़े बिज़नेस मैन गौतम अडाणी ने लिखा- झुनझुनवाला ने लोगों का निवेश में विश्वास बढ़ाया था। पूरा देश उन्हें याद करेगा, लेकिन कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा। राकेश झुनझुनवाला का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर अंतिम सांस ली. वे 62 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार मालाबार हिल में बाणगंगा क्रिमेटोरियम में होगा। राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में 5 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत की थी। 2022 तक उनका बिजनेस एम्पायर 5.8 अरब डॉलर था। झुनझुनवाला ने पिछले हफ्ते ही 'अकासा' एयरलाइन के साथ एविएशन सेक्टर में भी एंट्री ली थी। उन्होंनें 1992 में हर्षद मेहता घोटाले का खुलासा होने पर शॉर्ट सेलिंग के जरिए बड़ा मुनाफा कमाया था। झुनझुनवाला का 46 हजार करोड़ का एम्पायर है। 7 अगस्त को 278 करोड़ रुपए से अकासा एयरलाइन लॉन्च की, 32 कंपनियों में निवेश किया।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |