Since: 23-09-2009
अमेरिका की जानी-मानी गायिका है मैरी मिलबेन
75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की जानी-मानी गायिका मैरी मिलबेन को आमंत्रित किया है। भारत आने से पहले मिलबेन ने एक बयान जारी कर कहा कि 1959 में भारत की यात्रा करने वाले डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नक्शेकदम पर चलते हुए मुझे भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक सांस्कृतिक राजदूत के रूप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। वे समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आएंगी। इन्होंने 'ओम जय जगदीश हरे’ और ‘जन गण मन’ को नए अंदाज में पेश कर दुनिया भर के भारतीयों का दिल जीत लिया है। मिलबेन पहली अफ्रीकी-अमेरिकी कलाकार हैं। जिन्हें आईसीसीआर ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा है। ये अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाली आधिकारिक अतिथि होंगी। मैरी मिलबेन एक अफ्रीकी मूल की अमेरिकी सिंगर हैं। साल वर्ष 2020 में भारत का राष्ट्रगान गाकर वह खूब चर्चा में आई थीं। उन्होंने अपनी मधुर आवाज में ‘ओम जय जगदीश हरे’ भजन भी गाया है। मिलबेन की यह पहली भारत यात्रा होगी।
MadhyaBharat
14 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|