Since: 23-09-2009
RJD का दबदबा दिखा ,भतीजे खेमे से 16 ने ली शपथ
बिहार में भाजपा से गंठबंधन तोड़ने के बाद नितीश कुमार ने आरजेडी के साथ मिलकर नै सरकार बना ली है। नई सरकार बनाने के बाद नीतीश मंत्रिमंडल का मंगलवार को विस्तार कर दिया गया। पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल में मंत्रियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ-ग्रहण कार्यक्रम हुआ। एक बार में नौ म॔त्रियों ने शपथ ली।राज्यपाल फागू चौहान ने 31 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी लालू यादव की पार्टी RJD का दबदबा देखने को मिला. RJD के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली। जबकि जदयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। जदयू (11) - विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, संजय झा, मदन सहनी, शीला कुमारी, सुनील कुमार,मोहम्मद जमा खान, जयंत राज , राजद (16)- तेज प्रताप यादव, आलोक मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, रमानंद यादव, कुमार सर्वजीत, ललित यादव, समीर कुमार, चंद्रशेखर, जितेंद्र कुमार राय, अनीता देवी, सुधाकर सिंह, इसराइल मंसूरी, सुरेंद्र राम, कार्तिकेय सिंह, शहनवाज आलम, शमीम अहमद ,कांग्रेस (2)- आफाक आलम, मुरारी गौतम ,हम (1)- संतोष कुमार ,निर्दलीय (1)- सुमित कुमार सिंह
बता दें जनता दल (यूनाइटेड) ने 9 अगस्त को सर्वसम्मति से भाजपा के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया और नीतीश कुमार की पार्टी ने सत्ता के आश्चर्यजनक परिवर्तन में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ हाथ मिलाया था ।
MadhyaBharat
16 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|