Since: 23-09-2009
बेगमगंज-हैदरगढ़ मार्ग का पुल धस गया
बेगमगंज तहसील के बीना नदी पर बेगमगंज-हैदरगढ़ मार्ग ईदगाह के करीब बनाया गया पुल पहली ही बारिश में धस गया। निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की एक और गाथा सामने आई है। ब्रिज कारपोरेशन द्वारा ठेकेदार के माध्यम से तैयार कराए जा रहे करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत के इस पुल का निर्माण हुआ था। लेकिन पहले ही पुल का एक हिस्सा तीन फीट तक धसक गया । रायसेन और विदिशा जिले के करीब दो दर्जन ग्रामों के लोगों को आशा थी की बीना नदी के माला घाट पर बनने वाला यह पुल आवागमन में सुविधा होगी। लेकिन पुल के एक हिस्से के धसकने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। यहां दोपहिया वाहन तक किसी भी तरह से नहीं निकल पाएंगे। लोग जोखिम लेकर पैदल वहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। पहली बारिश में ही पुल के धसकने से स्पष्ट है कि निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। आपको बता दें पहले पुल की लागत करीब ढेड़ करोड़ रुपये थी। लेकिन बीना बांध के डूब क्षेत्र के सर्वे के उपरांत इस पुल की ऊंचाई को बढ़ाया गया। ताकि आवागमन में किसी तरह का व्यवधान पैदा ना हो। ऊंचाई बढ़ाने के बाद लागत ढाई करोड़ पहुंच गई। ब्रिज कारपोरेशन द्वारा बनवाए जा रहे इस पुल का ठेका आदित्य कंस्ट्रक्शन कंपनी गुजरात के लिए दिया गया था। जिसने पेटी कांटेक्ट पर बेगमगंज के एक नेता को ठेका दे दिया। निर्माण पूरा होने के बाद ठेकेदार द्वारा अभी वर्षा से पूर्व ही अपना सामान यहां से उठाकर ले जाया गया है। पुल अभी विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाया और यह स्थिति निर्मित हो गई है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि जिस तरह भोपाल में मंडीदीप में बना पुल भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा था उसी तरह ठेकेदारों और प्रशासन की मिलीभगत से यह निर्माण भी भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है।
MadhyaBharat
16 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|