Since: 23-09-2009
देखरेख, मनोरंजन शैक्षणिक गतिविधियां दी जाएंगी
छत्तीसगढ़ में सरगुजा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत अभिनव पहल की शुरुआत की है। स्नेह-छाया केयर सेंटर का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव ,कलेक्टर कुंदन कुमार के द्वारा पुलिस लाइन में किया गया। स्नेह -छाया का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का सही देखरेख, मनोरंजन एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां दी जा सके एवं बच्चों का बेहतर विकास हो।पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव ने कहा कि स्नेह-छाया जैसी योजनाओं से विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं कामकाजी महिलाओं को सहायता प्राप्त होगी।ड्यूटी में तैनात कामकाजी महिलाएं निश्चिंत होकर अपना दायित्व निर्वहन कर सकेंगी।अंबिकापुर में स्नेह छाया डे केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत स्नेह छाया में छोटे बच्चे रह सकेंगे। यहां इनके सुरक्षित आवास, भोजन मनोरंजन के अलावा पढ़ाई की भी सुविधा रहेगी। सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव ने स्नेह छाया डे केयर सेंटर का शुभारंभ करते हुए इसे सरगुजा पुलिस की दूरगामी सोच का परिणाम बताया। पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों एवं कामकाजी महिलाओं के ड्यूटी के दौरान अपने बच्चों को दूसरों पर आश्रित छोड़कर जाने की समस्याएं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता ने कार्ययोजना भी बनाई और पुलिस लाइन अंबिकापुर में डे केयर सेंटर विकसित करा दिया। इसके तहत बच्चों को रचनात्मक गतिविधियों से जोड़े रखने का प्रयास भी इस सेंटर में किया गया है। प्राथमिक शिक्षा से जुड़े विषयों को दीवारों पर आकर्षक ढंग से अंकित कराने के अलावा रंग-बिरंगे चित्रों के साथ बच्चे यहां पारिवारिक माहौल में रह सकेंगे इनकी देखरेख के लिए केयरटेकर भी रखे गए हैं।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |