Since: 23-09-2009
कयासों का बाजार गरम , नहीं छोड़ेंगे कांग्रेस पार्टी
कांग्रेस में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस कैंपेन कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने के दो घंटे के भीतर ही गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दे दिया। इस पर सवाल खड़े होने लगे की क्या वह अलग पार्टी बनाएंगे। लेकिन फिलहाल वे अभी कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे। कांग्रेस में रहकर ही अपनी बात उठाते रहेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी से गुलाम के अच्छे सम्बन्ध है तो कयास लगाए जा रहे हैं की वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। कहा जाता है आजाद अपनी सियासत के आखिरी पड़ाव पर फिर प्रदेश कांग्रेस की कमान संभालना चाह रहे थे। लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने उनकी बजाय 47 साल के विकार रसूल वानी को ये जिम्मेदारी दे दी। वानी गुलाम नबी आजाद के बेहद करीबी हैं। लेकिन आजाद को यह फैसला पसंद नहीं आया है । गौरतलब है कि गुलाम नबी आजाद और कांग्रेस हाईकमान के बीच कई सालों से टकराव है। कई मुद्दों पर उन्होंने पार्टी के इतर बाते रखीं। जिससे कांग्रेस नेतृत्व उनसे खफा भी है। आजाद लीडरशिप को समय-समय पर चुनौती देते आए हैं। आजाद की नाराजगी कांग्रेस को 2022 के विधानसभा चुनाव में महंगी पड़ सकती है, क्योंकि जम्मू कश्मीर कांग्रेस में गुलाम नबी आजाद ही सबसे प्रभावशाली नेता हैं। हालांकि आजाद अभी फिलहाल कांग्रेस में ही है। लेकिन कांग्रेस आलाकमान से उनकी दूरी किसी से छिपी नहीं है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |