Since: 23-09-2009
चैनलों में चलाई जा रही खबरें असत्यापित
भारत सरकार ने एक बार फिर कई यूट्यूब चैनल्स के खिलाफ एक्शन लिया है। देश के खिलाफ दुष्प्रचार करने केमामले में यह एक्शन लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 8 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक किया है। जिनमें 7 भारतीय और 1 पाकिस्तान स्थित यू ट्यूब चैनल है। इन्हें भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित दुष्प्रचार फैलाने के लिए IT नियम, 2021 के तहत ब्लॉक किया गया है। आरोप है कि ये भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, कानून-व्यवस्था एवं विदेशी संबंधों पर असर डालने वाली झूठी और गलत कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।चैनलों में चलाई जा रही खबरें भी असत्यापित थीं। यानी कंटेंट के सही होने की कोई गारंटी नहीं थी। इन ब्लॉक YouTube चैनलों को 114 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और इन चैनल्स पर 85 लाख 73 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। इन सब देश विरोधी बातों को लेकर चैनल बैन कर दिया है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |