Since: 23-09-2009
चुनाव के दौरान शराब माफियाओं से डील का आरोप
दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है। सुबह 8.30 बजे ही जांच एजेंसी सरकारी आवास में तलाशी कर रही है। एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा। शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं। खबरों के मुताबिक, अफसरों ने उनके और परिवार के बाकी सदस्यों के फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए गए हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह कार्रवाई केजरीवाल को रोकने के लिए की गई है। उधर BJP नेता कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि विदेशी अखबारों में छपा फोटो दिल्ली के सरकारी स्कूल का नहीं बल्कि प्राइवेट स्कूल का है। इसके पहले भाजपा ने यह भी आरोप लगाया था कि पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल और शराब माफिया में डील हुई थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |