Since: 23-09-2009
SC ने प्रशासकों की समिति भंग की
सुप्रीम कोर्ट ने इंटरनेशनल फुटबॉल संस्था (FIFA) द्वारा लगाए गए बैन पर बड़ा फैसला दिया है। SC ने प्रशासकों की समिति भंग कर दी है । इसके साथ ही ही AIFF के चुनाव भी टाल दिए। विश्व फुटबाल की संचालन संस्था फीफा द्वारा भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के निलंबन के मामले पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) भारतीय फुटबाल संघ के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगी। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को होने वाले ओआईएफएफ चुनावों को भी स्थगित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि एआईएफएफ पर लगाया गया फीफा का निलंबन रद्द किया जा सके और अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो सके। आपको बता दें एआईएफएफ फीफा ने निलबित कर दिया है। और अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन भारत पर रोक लगा दी गई है।
MadhyaBharat
22 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|