Since: 23-09-2009
पार्टी में सर्वसम्मति बनी ,राहुल गांधी ही पार्टी की अध्यक्षता करें
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर हमेशा कयासों का बाजार गर्म रहता है। लेकिन कई वर्षों से बन गाँधी परिवार का ही रहा है। कभी सोनिया गाँधी तो कभी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जाता है। अब एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर बातें शुरू हो गई है। कांग्रेस के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जल्द होने वाला है। फिर भी सवाल है कि क्या इस बार भी गांधी परिवार का कोई सदस्य देश की सबसे पुरानी पार्टी को लीड करेगा। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान आया है जिसमे उन्होंने कहा पार्टी में इस बात की सर्वसम्मति बन गई है कि राहुल गांधी ही पार्टी की अध्यक्षता करें। उन्होंने कहा कि देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए राहुल गांधी को इस भूमिका को स्वीकार करना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि 'अगर राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो यह देश के कांग्रेसियों के लिए निराशा की बात होगी। बहुत से लोग घर बैठेंगे और हम भुगतेंगे। राहुल गांधी को देश में आम कांग्रेसी लोगों की भावनाओं को समझते हुए खुद इस पद को स्वीकार करना चाहिए।' आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ा विस्तृत कार्यक्रम अगले तीन-चार दिनों में घोषित किया जा सकता है। तीन-चार दिनों के भीतर चुनाव कार्यक्रम सामने आएगा। इसमें नामांकन दाखिल करने की तिथि, नाम वापस लेने की तारीख और चुनाव की तिथि शामिल होगी। कांग्रेस कार्यसमिति ने पिछले साल जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी उसके अनुसार, चुनाव की पूरी प्रक्रिया 20 सितंबर तक संपन्न होनी है। 21 अगस्त से प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब देखना यह होगा का इस बार भी क्या गांधी परिवार ही देश की कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभालेंगे या फिर किसी को और मौका मिलेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |