Since: 23-09-2009
विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफे से मना किया
बिहार में विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। एक ओर नीतीश सरकार को फ्लोर टेस्ट का सामना करना है। वहीं विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर भी सभी की नजर है। यह पहला मौका है जब सत्ता पक्ष की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा देने से इन्कार कर दिया। सदन की कार्रवाई के शुरू में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने अपनी बात रखी। उन्होंने स्वयं के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बार रखी। उन्होंने कहा कि 9 विधायकों ने मुझे हटाने के लिए चिट्ठी लिखी है, लेकिन इनमें से 8 नियमानुसार गलत है। उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोपों को खारिज कर दिया।
पूरे बिहार में सीबीआई की छापेमार कार्रवाई चल रही है। कुल मिलाकर 24 स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। राजद के राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। लालू के करीबी भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।कहा जा रहा है कि नौकरी के बदले जमीन मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसी मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी समेत कई बड़े नेता आरोपी हैं। आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है। आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में नीतीश कुमार ने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। उन्होंने राजेडी , कांग्रेस वाले महागठबंधन साथ सरकार बनाने का दावा किया है। भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |