Since: 23-09-2009
भाजपा पर आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल की बैठक
क्या दिल्ली में भी भाजपा विधायकों को खरीद रही है। ये सवाल तब खड़ा हो गया जब केजरीवाल के आप पार्टी के 19 विधायक बैठक में नहीं पहुंचे।
दिल्ली में आबकारी नीति मामले में आप पार्टी बुरी तरह से फंस चुकी है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के कुल 62 विधायक हैं। मुख्यमंत्री आवास पर यह मीटिंग बुलाई गई है और बाकी विधायकों से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है। वहीं विधायक दिलीप पांडेय के अनुसार, विधायकों से संपर्क किया जा रहा है। कल संदेश दिया गया था और जिन विधायकों से संपर्क नहीं हो सका, उनसे संपर्क किया जाएगा और सभी विधायक बैठक में मौजूद रहेंगे। वहीं भाजपा पर आम आदमी पार्टी को तोड़ने के आरोपों के बीच अरविंद केजरीवाल ने यह बैठक बुलाई है। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये कौन और कितने विधायक हैं। अब सभी की नजर विधायक दल की बैठक पर है जहां यही देखा जाएगा कि कितने विधायक पहुंचे। शराबी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया का नाम आने के बाद से AAP और भाजपा के बीच तनातनी बढ़ गई है। AAP का कहना है कि भाजपा ने मनीष सिसोदिया को लालच दिया कि यदि वे पार्टी तोड़कर भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के पास इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी है। लेकिन अब तक कोई रिकॉर्डिंग सामने नहीं आई है। वहीं AAP नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा 20-20 करोड़ का लालच दे रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |