Since: 23-09-2009
क्लब मालिक और एक ड्रग पेडलर सहित दो और लोग गिरफ्तार
अदालत ने हरियाणा की बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में दोनों मुख्य आरोपियों सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने ड्रग तस्कर दत्तप्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है। उसने आरोपी सुखविंदर सिंह को ड्रग्स सप्लाई की थी। पुलिस ने कल दो आरोपियों सुखविंदर सिंह और सुधीर सांगवान को इस केस के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि इससे पहले गोवा पुलिस ने कहा था कि सोनाली फोगाट के ड्रिंक में उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था। संभवत: इसके चलते फोगाट की मौत हुई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फोगाट की हत्या के पीछे की वजह आर्थिक हित हो सकता है। गोवा के आईजी ने बताया कि इनसे पूछताछ की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को सोनाली फोगट की मौत के मामले में क्लब मालिक और एक ड्रग पेडलर सहित दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है।
MadhyaBharat
27 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|