Since: 23-09-2009

  Latest News :
दिल्ली आबकारी नीति: एलजी ने अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए ईडी को मंजूरी दी.   अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अगले सप्ताह देशव्यापी अभियान शुरू करेगी कांग्रेस.   उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूस्खलन.   जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट जांच के लिए एसआईटी का गठन.   रूस के कजान में यूक्रेन का ड्रोन हमला.   अनशनरत किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट करे पंजाब सरकारः सुप्रीम कोर्ट .   मुख्यमंत्री ने उज्जैन में यंग एंटरप्रेन्योर समिट-2024 में युवा उद्यमियों को किया संबोधित.   मध्य प्रदेश वर्ष 2025 तक बनेगा टीबी मुक्त राज्य : माेहन यादव.   देवास में सिलेंडर विस्फोट से लगी आग चार की मौत.   एमपी पीएससी ऑफिस के बाहर अभ्यर्थियों का धरना चौथे दिन भी जारी.   महाकाल मंदिर अन्नक्षेत्र की मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत.   विदिशा- भोपाल रोड पर तेज रफ्तार बस और मिनी ट्रक की जाेरदार भिड़ंत.   जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ में यात्री बस की टैंकर से टक्कर.   एनआईए ने खूंखार नक्सली बांद्रा ताती को किया गिरफ्तार.   कांग्रेस विधायकों और स्वयं के गलत बर्ताव को छुपाने भूपेश बघेल ने झूठ बोला-भाजपा.   विस्फोटक व नक्सली साहित्य के साथ आठ नक्सली गिरफ्तार.   होम्योपैथी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर रोगों को ठीक करने में सक्षम : उपमुख्यमंत्री.   अनियंत्रित बस ने स्कूटी सवार काे राैंदा.  
सीएम शिवराज ने की पन्ना जिले की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा
सीएम शिवराज ने की पन्ना जिले की वीडियो कान्फ्रेंसिंग से समीक्षा

 

आवास निर्माण में न हो प्रक्रियात्मक विलम्ब- मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा पन्ना जिले में संचालित जन -कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से योजनावार समीक्षा की। उन्होंने कलेक्टर पन्ना से योजनाओं के क्रियान्वयन के स्तर की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रक्रियात्मक विलम्ब नहीं होना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में जल संसाधन राज्य मंत्री और पन्ना जिले के प्रभारी मंत्री  रामकिशोर कांवरे, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री  बृजेंद्र प्रताप सिंह, कमिश्नर सागर सहित वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े। अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े।

 

प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन की गति बढ़ाएं

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना में बन रहे आवास गृह के कार्य की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन में प्रक्रियागत विलम्ब नहीं होना चाहिए। यदि जियो टेगिंग और मेपिंग जैसे कार्यों में दो-तीन माह लगाए जाएंगे तो हितग्राही को विलम्ब से योजना का लाभ मिलेगा। कलेक्टर पन्ना संजय मिश्र ने बताया कि जिले में योजना में 83 प्रतिशत आवास गृह बन गए हैं। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने स्वीकृत आवास गृह शीघ्र पूर्ण करने और प्रत्येक माह योजना की समीक्षा के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही और भ्रष्टाचार को सहन नहीं किया जाएगा।

 

 रोजगार के अवसर बढ़ाएं

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर से रोजगार दिवस पर लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि रोजगार मेले में 11 हजार 201 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। पूर्व में 2400 लोगों को रोजगार दिया गया है। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्व-निधि योजना, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने स्ट्रीट वेंडर्स के कल्याण के लिए संचालित योजना को शासन की फ्लैगशिप योजना बताते हुए कहा कि बैंक से गरीबों को सहायता पहुंचाने वाली इस योजना में यदि कोई अड़चन हो तो कलेक्टर अवगत करवाएं। इसका उच्च स्तर पर समाधान किया जाएगा। हितग्राहियों को जागरूक करें और उन्हें बताएं कि योजना में ऋण राशि लौटाने पर दोगुनी राशि प्राप्त होने का प्रावधान है। हितग्राहियों से संवाद होगा, हम उन्हें शिक्षित करेंगे तो ज्यादा संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।

 

एक जिला-एक उत्पाद योजना में आंवला के उत्पादों का करें प्रचार

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जिले में एक जिला-एक उत्पाद योजना में चयनित आंवला के भिन्न-भिन्न उत्पादों के प्रचार और विक्रय का कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पन्ना टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों के लिए स्टॉल प्रारंभ करने और आजीविका मार्ट के साथ ही अमेजन और विभिन्न विक्रय एजेंसियों से आंवला कैंडी, अचार, मुरब्बा और अचार सुपारी के विक्रय के लिए लाभकारी प्रबंध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि वन विभाग के सहयोग से जिले में आंवला उत्पादन का क्षेत्र विस्तार, भण्डारण और प्रोसेसिंग के कार्य पर ध्यान दिया जा रहा है।

 

आयुष्मान कार्ड हैं उपचार में बड़ा सहारा

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जिले में आयुष्मान कार्ड वितरण की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि 7 लाख 72 हजार कार्ड बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध 4 लाख से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। प्रतिदिन लगभग 2 हजार कार्ड बन रहे हैं। करीब 19 हजार हितग्राहियों को 16 करोड़ रुपये राशि की उपचार सुविधा प्राप्त हो चुकी है। कमिश्नर सागर मुकेश शुक्ला ने बताया कि आयुष्मान कार्ड मिलने से हितग्राहियों को इलाज में बड़ा सहारा मिला है।मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने अधिक से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

 

आंगनवाड़ियों को बनाएं सुविधा संपन्न, पौष्टिक पाउडर वितरण का नवाचार सराहनीय

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने एडाप्ट-एन आंगनवाड़ी की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए खिलौने, फर्नीचर और अन्य सामग्री प्राप्त करने में जन-सहयोग मिल रहा है। नवाचार में बच्चों को दूध के साथ मार्निंग मोर्विटा पौष्टिक पाउडर के वितरण से स्वास्थ्य और पोषण में सुधार परिलक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने इस नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छी और अनुकरणीय पहल है। जिन लोगों ने आंगनवाड़ी गोद ली है ,वे माह में कम से कम एक बार आंगनवाड़ी केन्द्र जाकर व्यवस्थाएं अवश्य देखें।

 

सीएम राइज विद्यालयों का जन-प्रतिनिधि,अधिकारी करें निरीक्षण 

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिले में 6 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। इनकी व्यवस्थाएं देखने के लिए जन-प्रतिनिधि और अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें। बच्चे उत्साहित हैं, पालक भी जागरूक हैं । हम सभी सहयोगी बन कर विद्यालयों को एक उदाहरण के रूप में सामने लाने में भूमिका निभाएं।

 

कानून -व्यवस्था के मामले में सजगता बनी रहे

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चिन्हित अपराधों में लिप्त तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो। उत्तरप्रदेश की सीमा से आकर अपराध करने वाले अपराधियों पर नजर रखते हुए नियंत्रण की कार्यवाही हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांजा तस्करी में लिप्त एक गैंग उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से पकड़ा गया है। अब ऐसे तत्वों पर नियंत्रण स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अवैध शराब और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को कुचलने में देर ना करें।

 

मुख्यमंत्री भू- अधिकार आवास योजना

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जिले में भू-माफिया से खाली कराई गई जमीन की भी जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने बताया कि भू -माफिया से करीब 17 करोड़ रुपये मूल्य की रिक्त कराई गई भूमि के उपयोग की योजना बनाई गई है। जिले में कुल 158 प्रकरण में कार्यवाही की गई है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवास योजना में ऐसे परिवारों को आवास के लिए जमीन जरूर मिलना चाहिए जो अपने बड़े परिवार के कारण उचित रहवास की समस्या से परेशान हैं।

 

अन्य योजनाओं का भी लिया फीडबैक

 

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने जलजीवन मिशन , राशन वितरण, संबल योजना, स्प्रिंकलर से सिंचाई सुविधा, किसान कल्याण की अन्य योजनाओं के संबंध में भी फीडबैक प्राप्त कर इन योजनाओं की निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आम-जन के लिए सर्वाधिक उपयोगी, लोकप्रिय और संतुष्टि प्रदान करने वाली योजना और वह योजना , जिसके क्रियान्वयन में दिक्कत अनुभव की जा रही है, की जानकारी भी कमिश्नर सागर और कलेक्टर पन्ना से प्राप्त की। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की जानकारी भी प्राप्त की।

MadhyaBharat 27 August 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.