Since: 23-09-2009
कई बड़े नेता चाहते हैं गांधी परिवार से ही बने अध्यक्ष
कांग्रेस के नये अध्यक्ष के चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है। कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में तमाम वरिष्ठ नेताओं के अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह भी शामिल हुए। जिसमे नये अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तय की गई है। 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू होगा और 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी। गिनती के बाद 19 अक्टूबर को नतीजे सामने आएंगे। फिर सीडब्ल्यूसी की मंजूरी के बाद इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा। दिल्ली में हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी शैलजा, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता मौजूद रहे। खास बात ये रही कि पार्टी से नाराज चल रहे आनंद शर्मा ने भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद रहे। कहा जा रहा है कि गांधी परिवार के इतर किसी नेता के अध्यक्ष बनने की गुंजाइश कम ही है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कई नेताओं ने राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनने का आग्रह किया। वहीं पहले भी राजस्थान के सीएम गहलोत सहित कई नेताओं ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने की अपील की थी। इस पर तर्क दिया गया कि गांधी परिवार के अलावा अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस बिखर जाएगी।
अब कांग्रेस सहित तमाम जनता को 19 अक्टूबर का इंतज़ार रहेगा।
MadhyaBharat
28 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|