Since: 23-09-2009
सुपरटेक के टावर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराया गया
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा में सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर को ढहा दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी परिसर के बीच इस निर्माण को नियमों का उल्लंघन बताया था, जिसके बाद इन्हें ढहाने का काम किया गया। इसके लिए सोसायटी के लोगों ने करीब 10 सालों तक अदालती लड़ाई लड़ी टावर गिरने के बाद प्रशासन और एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंची। और स्थिति का जायजा ले रही है। कोशिश की जा रही है कि धूल का गुबार को जल्द से जल्द काबू में किया जाए। साथ ही इस बात का अंदाजा भी लगाया जा रहा है कि मलबे और धूल से कितना नुकसान हो सकता है और इसे कैसे न्यूनतम किया जा सकता है। प्रनोएडा अथॉरिटी की CEO ने बताया कि आसपास की हाउसिंग सोसायटीज को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। दोपहर के ठीक ढाई बजे 32 मंजिला इमारतों में विस्फोट हुआ। 9 सेकेंड में दिल्ली के कुतुब मीनार से भी ऊंची 100 मीटर की ये इमारते मलबे में तब्दील हो गई। इसे गिराने के लिए 37,00 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले ट्विन टावर की दो सबसे नजदीकी सोसायटी-एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज के 5,000 से अधिक निवासियों और उनके 150 से 200 पालतू जानवरों को रविवार सुबह सात बजे तक वहां से निकाल दिया गया था। दोनों परिसरों से लगभग तीन हजार वाहन भी हटा गए थे। वहीं, करीब 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मौके पर लगाए गए थे। आपको बता दें कि टावर को नियमों को ताक में रखकर बनाया गया था। बिल्डिंग के मापदंडों को दरकिनार करके बनाया गया था , टावर को लेकर कई रहवासियों ने आपत्ति जाहिर की थी। लेकिन सुपरटेक बिल्डर ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके बिल्डिंग खड़ी का दी थी। दो इमारतों के बीच दूरी का पालन नहीं करने के साथ रहवासियों के उपयोग की जमीन पर यह टावर तैयार किया गया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ढहा दिया गया। आपको ये भी बता दें सुपरटेक ने बुकिंग के पैसे ब्याज के साथ लौटाने के आदेश के बाद खुद को दीवालिया घोषित कर दिया है। जिससे बुकिंग करने वाले ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
MadhyaBharat
28 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|