Since: 23-09-2009
मगर भारी वाहनों जाने की अनुमति नहीं
खंडवा में नर्मदा बारिश के पानी नीचे उतरने के बाद क्षतिग्रस्त नजर आए नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल से वाहनों का आन जाना शुरू हो गया है, करीबन 5 दिन बाद यह रास्ता शुरू हुआ है,ध्याना देने की बात है पिछले दिनों भारी बारिश के बाद पुल के ऊपर तक नदी का जलस्तर बढ़ गया था जिसके बाद पानी उतरा तो लोगों ने पुल के एक पिलर में दरार देखी, दरार नजर आते ही प्रशासन ने तुरंत पुल पर से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी थी फिलहाल रविवार से आवागमन शुरू हो हुआ है । हालांकि अभी भारी और बड़े वाहनों को निकलने की अनुमति नहीं है। एनएचएआई के आदेश पर सुबह पुल पर से आवागमन शुरू किया गया है। फिलहाल पुल पर से केवल हल्के वाहन एवं बाइक ही निकालने की अनुमति है जबकि बसों को एकदम से निकाला जा रहा है। इसी तरह भारी वाहन ट्रक आदि पहले की तरह डायवर्टेड कर दिया जा रहा हैं एनएचएआई के आदेश तक या व्यवस्था इसी तरह से सुचारू रूप से आगे बढ़ेगी । लोगो ने कहा कि पुल के पिलर में नजर आई दरार पुरानी है लेकिन एहतियात के तौर पर प्रशासन और एनएचआई ने इस पर भरी वाहनों का आना जाना रोक दिया था। वही अतिवृष्टि और नर्मदा के जल स्तर में वृद्धि के चलते मोरटक्का पुल से आवागमन 23 अगस्त शाम 4:00 बजे बंद कर दिया गया था। वही अभी जांच रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |