Since: 23-09-2009
आज़ाद : पीएम मोदी में इंसानियत है
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना शुरू कर दी है। गुलाम नबी आजाद ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ की है । आज़ाद ने कहा कि मैं पहले नरेंद्र मोदी को गलत समझता था। लेकिन बाद में मुझे आभास हुआ कि उनमें इंसानियत है।आज़ाद ने बताया कि संसद में उनके विदाई भाषण के दौरान पीएम मोदी की आंखों में आंसू क्यों थे और इसे देखकर वे भी क्यों रोने लगे थे। आज़ाद ने बताया कि संसद में नरेंद्र मोदी न मेरे लिए रोए थे, ना ही मैं उनके लिए रोया था। मोदी साहब ने अपनी स्पीच के दौरान गुजरात की टूरिस्ट बस पर हुए हमले का जिक्र किया था। यह हमला जम्मू-कश्मीर में हुआ था और तब मैं वहां का मुख्यमंत्री था। घटना को लेकर जब गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी का फोन आया तो मैं बुरी तरह रो रहा था। सभी ने मुझे ढांढस बंधाया। मैंने मोदी साहब से कहा कि मैं अभी बात नहीं कर पाऊंगा, क्योंकि मुझे अभी घायलों का इलाज करवाना है, मृतकों को घर तक पहुंचाना है। इसी घटना को लेकर मोदी और मेरी आंखों में आंसू थे। इसके बाद जब मैं घायलों और मृतकों के विमान को रवाना कर रहा था, तब भी मेरी आंखों में आंसू थे। एक तरफ कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव होने वाले हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के कई नेता शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े कर चुके हैं। जिससे फिलहाल कांग्रेस में संकटों का दौर चल रहा है।
MadhyaBharat
29 August 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|