Since: 23-09-2009
लोगों से अपील अफवाहों पर ध्यान न दें
गुजरात के वडोदरा में गणेश प्रतिमा को स्थापना के लिए ले जाते समय 2 समुदायों के बीच झड़प की खबर आई है। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई है । पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 13 लोगों को हिरासत में लिया है और FIR भी दर्ज की है। शहर के अन्य इलाकों में तनाव फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी है।बताया जा रहा है कि मांडवी के पास पानीगेट इलाके में रात 11 से 12 बजे के बीच दोनों पक्षों में विवाद हो गया । पुलिस के मुताबिक देर रात कुछ लोग गणेश प्रतिमा को स्थापित करने के लिए ले जा रहे थे। इसी समय इन लोगों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक शख्स ने दूसरे को पत्थर मार दिया। एक पत्थर पास से निकल रहे दूसरे समुदाय के शख्स को लग गया, जिसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पथराव और भगदड़ देखी जा सकती है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत की है। वडोदरा पुलिस में जॉइंट कमिश्नर चिराग कोरड़िया ने बताया कि इलाके में फिलहाल शांतिपूर्ण माहौल है। उन्होंने लोगों से अपील की वे अफवाहों पर ध्यान न दें।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |