Since: 23-09-2009
कांग्रेसियों ने रोका रास्ता , बीजेपी कांग्रेस में हुई झड़प
केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण का तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रास्ता रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद बवाल मच गया। जानकारी मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता भी वहां पहुँच गए। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी में झड़प हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को हटाकर किसी तरह रास्ता खाली करवाया। आपको बता दें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कामारेड्डी पहुंची हुईं थीं। यहां कांग्रेस समर्थकों ने उनके काफिले को रोकने का प्रयास किया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे बीजेपी समर्थकों ने मंत्री के समर्थन में नारेबाजी शुरु कर दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सीतारमण ने कहा कि पिछले आठ सालों में केंद्र ने मनरेगा योजना पर 5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें से 20 प्रतिशत कोविड-19 महामारी के दौरान व्यय किए गए। वहीं तेलंगाना को बीते आठ साल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत 20 हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं। उन्होंने तेलंगाना सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि के चंद्रशेखर राव की सरकार राज्य विधानसभा को सूचित किए बगैर और बजट में उल्लेख किए बगैर ऋण ले रही है।
MadhyaBharat
2 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|