Since: 23-09-2009
प्रदेश में फ्लैट काटे से तुलाई चालू करने के निर्देश
कृषि मंत्री कमल पटेल के लिए किसान भगवान हैं या यू कह सकते हैं कि उन्हें किसान कल्याण कीन्हें बिनु कहां विश्राम। कृषि मंत्री कमल पटेल
किसानों के लिए केंद्र और राज्य इंदौर से सीधे देवास जिले के कन्नौद के ग्राम ननासा पहुंच गए।वहा कृषि मंत्री कमल पटेल ने मूंग दाल खरीदी केंद्र
का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 1000 किसानों ने अपना पंजीयन किया था। तौलकाटें का निरीक्षण किया ताकि यह पता लगा लगाया जा सके कि किसानों की फसल ठीक तरीके से तुल रही है या नहीं । क्योंकि पटेल खुद एक किसान है।इसलिए उन्हें मंडी या अन्य खेती किसानी की कमजोर कड़ियां मालूम है ।
किसान को कहा- कैसे बेवकूफ बनाया जाता है और उसे ठगा जाता है। पटेल ने निरीक्षण में नापतोल को सही पाया। उनकी इस चेकिंग से सभी किसान संतुष्ट
हुए और प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने पूरे प्रदेश में फ्लैट काटे से तुलाई चालू करने के निर्देश दिए।उन्होंने उपस्थित किसानों से पूछा भी कि अगर आप की फसल समर्थन मूल्य पर सरकार नहीं खरीदती तो आप को कितने क्विंटल पर कितना घाटा होता तो किसानों ने कहा कि अगर हम
मार्केट में बेचते तो हमको दो से ढाई हजार का नुकसान होता।सरकार ने हमारी फसल की खरीदी करके हमारी आय दोगुना कर दी है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने किसानों को बताया कि सरकार शीघ्र ही किसानों से मूंग की फसल की खरीदी 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल करने जा रही है।इसके बाद सभी किसानो ने
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कृषि मंत्री कमल पटेल का आभार व्यक्त किया।
MadhyaBharat
2 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|