Since: 23-09-2009
मणिपुर में 5 जदयू विधायकों ने भाजपा ज्वाइन की
बिहार में बहुमत किसी का भी हो मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही बनते हैं। नीतीश कुमार ने बीते माह बिहार भाजपा से रिश्ता तोड़ते हुए महागठबंधन से हाथ मिला लिया। महागठबंधन की नई सरकार में नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बने है और राजद नेता तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। लेकिन नीतीश कुमार को मणिपुर में बड़ा झटका लगा है। मणिपुर में 5 जदयू विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। जदयू से भाजपा में जाने वाले 5 विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाटे, मोहम्मद अछबुद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खौटे और थंगजाम अरुण कुमार शामिल हैं।गौरतलब है कि एएम खौटे और थंजाम अरुण कुमार ने विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने की मांग की थी लेकिन टिकट नहीं मिलने पर दोनों जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए थे। मणिपुर विधानसभा सचिव के मेघजीत सिंह ने कहा कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत जदयू के 5 विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार कर लिया है। मार्च में ही मणिपुर में विधानसभा चुनाव हुए थे। चुनावों के दौरान जदयू ने 38 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। जिसमें से उसने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी। इन 6 विधायकों में से भी अब 5 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। अब मणिपुर में जदयू में सिर्फ 1 विधायक ही बचा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रीय राजनीति में जाने की चर्चा चल रही है, वहीं जदयू के विधायकों का बीजेपी में शामिल होना सवाल खड़े कर रहा है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |