Since: 23-09-2009
रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने मोदी मोदी के नारे लगाए गए। दरअसल अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जैसलमेर स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा तीर्थ पहुंचकर बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए। उन्होंने पुष्पहार, पगड़ी पहनाकर तथा समाधि पर चादर चढ़ाकर पंचमेवा का भोग लगाया और प्रदेश के सर्वांगीण विकास और खुशहाली के लिए मंगलकामना की। मुख्यमंत्री अशोक जब रामदेव बाबा के दर्शन कर वापस लौट रहे थे उस दौरान मंदिर परिसर के ही हिस्से में मोदी-मोदी के नारे गूंज उठे। हालांकि तब तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच चुके थे। मंदिर परिसर के अलावा संपूर्ण क्षेत्र में पुलिस भी तैनात था। वही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर टीना डाबी सहित अन्य पुलिस प्रशासन और सरकार के अन्य मंत्री क्षेत्रीय विधायक सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। गहलोत ने पूजा के बाद मंदिर परिसर में बाबा की कचहरी में बाबा रामदेव समाधि समिति के प्रतिनिधियों व बाबा रामदेव के वंशजों के साथ बैठकर चर्चा की। कचहरी में गादीपति राव भौमसिंह तंवर एवं अन्य प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व बाबा रामदेव जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर में दर्शनों के लिए आए देशभर केे हजारों श्रद्धालुओं से भी मुलाकात की।
MadhyaBharat
3 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|