Since: 23-09-2009
आजाद एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं
एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गाँधी रैली का आयोजन कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस छोड़ चुके गुलाम नबीआजाद ने भी विशाल रैली का आयोजन किया। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने सैनिक कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया। गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद से जीएम सरूरी समेत अब तक 8 पूर्व मंत्री और एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें शहंशाही मुबारक हो। मैं जम्मू-कश्मीर की जनता के साथ हूं और जनता ने मुझे पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने कांग्रेस की रैलियों को भी नौटंकी करार दिया। आपको बता दें हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। उन्होंने पांच पन्नों के इस्तीफे में कांग्रेस नेतृत्व पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पहली बार जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस जनसभा में गुलाम नबी आजाद नई पार्टी बनाने का ऐलान कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आज से 15 सितंबर तक जम्मू कश्मीर में ही रहेंगे और वो इस दौरान लोगों को अपने समर्थन में लेने का प्रयास करेंगे। वहीं दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस विशाल 'हल्लाबोल' रैली का आयोजन किया।रैली में राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि दूध, आटा, गैस सिलेंडर, सरसों के तेल और पेट्रोल-डीजल की कीमत 2014 के बाद कई गुना बढ़ गई। मोदी जी हमसे पूछते थे कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? तो 70 साल में कांग्रेस ने लोगों को इतनी महंगाई नहीं दिखाई।
MadhyaBharat
4 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|