Since: 23-09-2009
शेख हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया
बांग्लादेश और भारत के रिश्ते एक दूसरे से काफी अच्छे माने जाते हैं। हाल ही में बांग्लादेश के एक मंत्री ने चीन के लोन के खिलाफ बयान दिया था। अब प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली आई हैं। इस मौके पर शेख हसीना का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर शेख हसीना भारत की यात्रा पर पहुंची हैं।2021 में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के 50वें वर्ष पूरे होने के बाद शेख हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में बांग्लादेश की यात्रा की थी। वह बांग्लादेश की स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने और शेख मुजीबुर्रहमान की 100वीं जयंती के अवसर पर बांग्लादेश गए थे। इस मौके पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। शेख हसीना के साथ कई मंत्रियों, सलाहकारों, सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल आया है। वह बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ की बैठक को संबोधित करेंगी। इस दौरे में शेख हसीना मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगी और भारतीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडलों और राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वह व्यापार, ऊर्जा, नदियों के जल बंटवारे और रोहिंग्या समेत कई मुद्दों पर बात करेंगी। भारत की यात्रा के दौरान बांग्लादेश और भारत के बीच जल प्रबंधन, रेलवे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
MadhyaBharat
5 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|