Since: 23-09-2009
प्रदेश को चीता परियोजना की सौगात देंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितम्बर को जन्मदिन मनाया जायेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्म दिन के दिन श्योपुर में चीता परियोजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों से औपचारिक चर्चा में यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अपने जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में रहेंगे और प्रदेश को चीता परियोजना की सौगात देंगे।आपको बता दें कूनो पालपुर पार्क में करीब 20 दिन से चल रही तैयारियों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि प्रधानमंत्री परियोजना का शुभारंभ कर सकते हैं। पार्क से 15 किमी दूर कराहल में महिला स्व-सहायता समूह के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसे प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि नामीबिया से आठ चीता श्योपुर पहुंच जाएंगे। जिन्हें प्रधानमंत्री पार्क में स्थित विशेष बाड़े में छोड़ेंगे। प्रधानमंत्री के आने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। हेलीपैड की व्यवस्था बनाई जा रही है।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |