Since: 23-09-2009
प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई
प्राकृतिक आपदा से मृत 4 लोगों के निकट परिजनों के लिए 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर रजत बंसल ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत आज 6 सितम्बर को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाभान्वित हितग्राहियों में कुसुम पति स्व. मनोज कुमार ध्रुव ग्राम खपरी भ, तहसील पलारी, गुमान सिंह पिता परसराम पटेल ग्राम हरिनभटठा, तहसील पलारी, हेमवती पति लहाराम, ग्राम जारा तहसील पलारी, एवं कुन्तीबाई पति स्व.आनंदराम सतनामी ग्राम तिल्दा तहसील लवन शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के बिच्छु काटने, तालाब के पानी में डूबने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |