Since: 23-09-2009
सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में गैंगस्टर्स के गठजोड़ के संकेत
एनआईए ने आज देश के कई ठिकानों पर छापेमारी कार्रवाई कर रहा है। एनआईए की ये कार्रवाई गैंगस्टर्स के ठिकानों पर हो रही है। जानकारी के मुताबिक, एनआईए की देशभर में कई जगहों पर रेड चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में जांच के दौरान गैंगस्टर्स और ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ के संकेत मिले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक नारको टेररिज्म, हथियार तस्करी और गैंग वॉर पर लगाम कसने के लिए यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। एजेंसी को अंदेशा है कि एक साजिश के तहत अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। इसी की खुलासा करने के लिए एनआईए कई कुख्यात गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि पंजाब गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में आतंकी एंगल का खुलासा हुआ है। पंजाब के डीजीपी ने खुद बयान देते हुए कहा कि इस मामले में गैंगस्टर्स और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के कनेक्शम की बात सामने आयी है। मूसेवाला मर्डर मामले में शामिल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान भी थे। मूसेवाला मर्डर मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। कुल 35 नामजद हैं।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |