Since: 23-09-2009
जम्मू कश्मीर में पुलिस भर्ती घोटाला आया मामला
देशभर में 33 जगहों पर CBI ने की छापेमार कार्रवाई
जम्मू कश्मीर में पुलिस भर्ती घोटाला आया मामला
देशभर में सीबीआई और ईडी की छापेमार कार्रवाई जारी है। इसी दौरान जम्मू कश्मीर में सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा में हुए घोटाले की भी बात सामने आई है। जिसमे अब सीबीआई ने छापेमार कार्रवाई की है। इस मामले में जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष खालिद जहांगीर और कंट्रोलर अशोक कुमार समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने आज जम्मू-कश्मीर पुलिस भर्ती घोटाला मामले में देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है। सीबीआई की ये रेड जम्मू में 14, श्रीनगर में 1, हरियाणा में 13 और गाजियाबाद, बेंगलुरु और गुजरात के गांधीधाम में 1-1 ठिकाने पर चल रही है। बताया जा रहा है जम्मू-कश्मीर पुलिस, डीएसपी और सीआरपीएफ के अधिकारियों के ठिकानों पर भी रेड की जा रही है। जम्मू-कश्मीर सब इस्पेंक्टर भर्ती की परीक्षा 27 मार्च 2020 को आयोजित की गई थी, इसमें 97000 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था। जम्मू-कश्मीर सब इस्पेंक्टर भर्ती की परीक्षा का रिजल्ट 4 जून 2022 को घोषित किया गया था। जिसमें 1200 अभ्यर्थी पास हुए थे। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पता चला कि एक कोचिंग के ज्यादातर अभ्यर्थियों ने सब-इंस्पेक्टर भर्ती की परीक्षा पास कर ली थी। बाद में परीक्षा में धांधली की शिकायत मिलने के बाद इसे रद्द कर दिया गया था। जिसको लेकर अब सीबीआई ने 33 जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर सब इंस्पेक्टर भर्ती में घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने आज बड़ा एक्शन लिया है। सीबीआई की टीम देश के 33 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर में उप-निरीक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर मंगलवार को जेकेएसएसबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के ठिकानों समेत 33 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
MadhyaBharat
13 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|