Since: 23-09-2009

  Latest News :
केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में चार्जशीट दाखिल करेगा ईडी.   लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मोस्ट वांटेड शूटर जयप्रकाश गिरफ्तार.   प्रियंका गांधी बोलीं- हमारी सरकार आई तो किसान कर्जमाफी के लिए बनेगा स्थायी आयोग.   अधीर चौधरी ने कहा चुनाव हारा तो राजनीति छोड़ दूंगा.   एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 30 सीनियर क्रू-मेंबर्स को बर्खास्त किया.   पित्रोदा का बयान विपक्षी गठबंधन को अस्वीकार.   महापौर के विरुद्ध लगाई गई चुनावी याचिका खारिज.   मुख्यमंत्री डॉ यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गोविंद मालू के निधन पर जताया दुख.   सब इंस्पेक्टर के पैर में लगी गोली.   आरजीपीवी घोटाले में नया खुलासा.   धार में बोले नरेन्द्र मोदी- बाबा साहेब आम्बेडकर से घोर नफरत करती है कांग्रेस.   बारातियों से भरी बोलेरो और ट्रक की भीषण टक्कर में दो की मौत.   छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 57 सिविल जजों का किया तबादला.   महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू ने प्रदेश के कई शहरों में दी दबिश.   सीजी बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित.   तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो पलटी एक की माौत.   जनता की सेवा के लिए रहें हमेशा तत्पर: हरिचंदन.   नए सत्र से ”न्योता भोजन” योजना बनेगी और अधिक प्रभावी.  
पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देगा अमेरिका
पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देगा अमेरिका

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से विरोध जताया 

 

पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देने पर अमेरिका के फैसले का भारत ने किया विरोध जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन से बातचीत में भारत का जोरदार विरोध दर्ज कराया। 20 मिनट की बातचीत में भारत ने पाकिस्तान को हजारों करोड़ के F-16 पैकेज देने पर कड़ी आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि भारत से अमेरिका को साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित डील को स्थगित कर दे।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान देने के अमेरिका के फैसले का विरोध किया। भारत ने पहले ही अमेरिका के इस फैसले पर चिंता जताई थी, लेकिन वाइडेन प्रशासन नहीं माना। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैंने पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए पैकेज प्रदान करने के हाल के अमेरिकी निर्णय पर भारत की चिंता व्यक्त की। हमने तकनीकी और औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग के तरीकों पर भी चर्चा की। बता दें, अमेरिका का कहना है कि इन लड़ाकू विमानों के बेड़े से पाकिस्तान को आतंकवाद रोधी अभियान में मदद मिलेगी। बाइडन प्रशासन ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को एफ-16 युद्धक विमानों के लिए 45 करोड़ डॉलर की मदद देने की मंजूरी दी थी। भारत ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अमेरिका पाकिस्तान को हथियार नहीं देने के अपनी पुरानी नीति पर बना रहेगा। इस डील से भारत काफी सतर्क है। पाकिस्तान F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करेगा न कि आतंकियों के खिलाफ। भारत को इसके मानने के पीछे पर्याप्त कारण भी है। 27 फरवरी 2019 को बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।साल 2019 में बालाकोट एयरस्‍ट्राइक के बाद जम्‍मू कश्‍मीर में पाकिस्‍तान एयरफोर्स के जेट्स ने घुसपैठ की थी। उस समय भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 से पाकिस्‍तान के एक एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन ने जांबाजी दिखाते हुए डॉगफाइट में खदेड़कर पाकिस्तान को मिले F-16 विमान को निशाना बनाकर गिरा दिया था। उधर अमेरिका की दलील है कि  पाकिस्तान को ये लड़ाकू विमान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दे रहा है। लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) आतंकियों के अड्डे पर अभी तक पाकिस्तान ने कोई एक्शन नहीं लिया है। सैकड़ों आतंकी वहां ट्रेनिंग लेते हैं। भारत कई बार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा चुका है।

 

MadhyaBharat 15 September 2022

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.