Since: 23-09-2009
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से विरोध जताया
पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान देने पर अमेरिका के फैसले का भारत ने किया विरोध जताया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड आस्टिन से बातचीत में भारत का जोरदार विरोध दर्ज कराया। 20 मिनट की बातचीत में भारत ने पाकिस्तान को हजारों करोड़ के F-16 पैकेज देने पर कड़ी आपत्ति जताई। बताया जा रहा है कि भारत से अमेरिका को साफ कह दिया है कि वह पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित डील को स्थगित कर दे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को F-16 लड़ाकू विमान देने के अमेरिका के फैसले का विरोध किया। भारत ने पहले ही अमेरिका के इस फैसले पर चिंता जताई थी, लेकिन वाइडेन प्रशासन नहीं माना। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैंने पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए पैकेज प्रदान करने के हाल के अमेरिकी निर्णय पर भारत की चिंता व्यक्त की। हमने तकनीकी और औद्योगिक सहयोग को मजबूत करने और उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग के तरीकों पर भी चर्चा की। बता दें, अमेरिका का कहना है कि इन लड़ाकू विमानों के बेड़े से पाकिस्तान को आतंकवाद रोधी अभियान में मदद मिलेगी। बाइडन प्रशासन ने 8 सितंबर को पाकिस्तान को एफ-16 युद्धक विमानों के लिए 45 करोड़ डॉलर की मदद देने की मंजूरी दी थी। भारत ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अमेरिका पाकिस्तान को हथियार नहीं देने के अपनी पुरानी नीति पर बना रहेगा। इस डील से भारत काफी सतर्क है। पाकिस्तान F-16 लड़ाकू विमान का इस्तेमाल भारत के खिलाफ करेगा न कि आतंकियों के खिलाफ। भारत को इसके मानने के पीछे पर्याप्त कारण भी है। 27 फरवरी 2019 को बालाकोट स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ F-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था।साल 2019 में बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान एयरफोर्स के जेट्स ने घुसपैठ की थी। उस समय भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। भारतीय वायुसेना (IAF) के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने अपने मिग-21 से पाकिस्तान के एक एफ-16 को ढेर कर दिया था। अभिनंदन ने जांबाजी दिखाते हुए डॉगफाइट में खदेड़कर पाकिस्तान को मिले F-16 विमान को निशाना बनाकर गिरा दिया था। उधर अमेरिका की दलील है कि पाकिस्तान को ये लड़ाकू विमान आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दे रहा है। लेकिन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) आतंकियों के अड्डे पर अभी तक पाकिस्तान ने कोई एक्शन नहीं लिया है। सैकड़ों आतंकी वहां ट्रेनिंग लेते हैं। भारत कई बार इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठा चुका है।
MadhyaBharat
15 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|