Since: 23-09-2009
4 लोगों को हिरासत में लिया गया , 7 पुलिसकर्मियों सस्पेंड
बिहार के बेगूसराय में अंधाधुंध फायरिंग मामले में एसपी ने एक्शन लिया है। मंगलवार को हुई अंधाधुंध फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं इस घटना को लेकर आक्रोश है. इस बीच पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को अपने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं मामला राजनीतिक रंग लेने लगा है। बीजेपी ने गोलीकांड के विरोध में आज बेगूसराय बंद का आह्वान किया है। भाजपा ने पूरे जिले में चक्का जाम का ऐलान किया है। सांसद गिरिराज सिंह और शाहनवाज हुसैन ने बेगूसराय पहुंचकर घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। आपको बता दें कि कल शाम दो बदमाशों ने हाइवे पर 6 जगहों पर फायरिंग करके दहशत फैला दी। इस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हैं। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने महागठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए प्रदेश में अपराधियों के बेलगाम होने का आरोप लगाया है। बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस अपराध को चार अपराधियों ने अंजाम दिया है, जो दो मोटरसाइकिल पर सवार थे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले को लेकर डीजीपी को तलब किया है. डीजीपी से फोन पर बात कर उन्होंने घटना से संबंधित कई पहलू पर चर्चा की है. सीएम नीतीश ने कहा कि सभी चीजों को देखा जाएगा, लेकिन अभी कुछ भी कहना उचित नहीं है. एक-एक पहलू को देखना बहुत जरूरी है ऐसा क्यों हुआ, क्या कारण है सभी पहलू पर जांच की जा रही है. बेगूसराय के एसपी भी सभी चीजों को देख रहे हैं. जिन लोगों ने अपना काम ठीक से नहीं किया उन लोगों को सस्पेंड भी किया गया है। बेगूसराय क्षेत्र के डीआईजी सत्यवीर सिंह ने कहा कि बेगूसराय में गोलीबारी कांड में पुलिस ने संदिग्धों का फोटा जारी कर दिया है. इस मामले में संदिग्धों की पहचान बताने वालों को नाम गुप्त रखा जाएगा और इसके अलावा पहचान बताने के बदले इनाम के रूप में 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी।
MadhyaBharat
15 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|