Since: 23-09-2009
बुधवार की तुलना में करीब 25 फीसदी का इजाफा
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। हाल के दिनों में, एक फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 6,422 नए केस सामने आए हैं। ये बुधवार की तुलना में करीब 25 फीसदी अधिक है। इस तरह फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस 46,389 हैं। बुधवार को कोरोना के 5,108 नए मामले सामने आए थे, इस अवधि के दौरान 19 मरीजों की मौत रिपोर्ट की गई थी। साथ ही कोरोना से संक्रमित 5,675 मरीज ठीक होकर घर पहुंचे थे। बुधवार को देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले भी घटकर 45,749 रह गए थे।इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 46,389 हो गई है। राहत की बात मरनेवालों की संख्या नहीं है। लेकिन कोविड के लॉन्ग-टर्म असर को देखते हुए इसे हलके में नहीं लिया जा सकता। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों की अवधि के दौरान कोरोना के 6,422 नए केस मिले हैं। कोरोना की तीसरी डोज शुरू हो चुकी है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। आपको बता दें दो साल से कोरोना के मामले आ रहे है और कोरोना अभी ख़तम नहीं हुआ है।
MadhyaBharat
15 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|