Since: 23-09-2009
सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा को दी थी बीएमडब्ल्यू
सुकेश चंद्रशेखर एक ऐसा ठग है जो जेल में बैठकर भी ठगी को अंजाम दे रहा है। सुकेश जेल के कई कर्मचारियों को सैलरी भी बांटता है। सुकेश ने कई बार बड़े लोगों से सम्बन्ध होने का डॉ दिखाकर पैसे ऐंठे। अब इस मामले में बॉलिवुड एक्ट्रेस जैकलीन के बाद नोरा फतेही से आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की। जिसमे उन्होंने कबूल किया कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। चेन्नई में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने पर सुकेश की पत्नी लीना मारिया से एक नामी कंपनी का बैग और फोन मिले थे। नोरा ने कबूल किया कि वॉट्सऐप पर उसकी सुकेश से बात हुई थी। जब सुकेश बार-बार कॉल करने लगा तो उसे शक हुआ और उससे सभी तरह के संपर्क तोड़ लिए। नोरा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने के बारे में अफसरों ने बताया कि नोरा और जैकलीन को सुकेश से मिलवाने में पिंकी की अहम भूमिका थी। इसलिए नोरा और पिंकी को एक साथ बुलाया गया, जिससे दोनों के बयानों के बीच हुए विरोधाभासों को दूर किया गया। रोहिणी जेल से सुकेश चंद्रशेखर के 225 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में नोरा को गुरुवार को दूसरी बार तलब किया गया था। पांच घंटे तक उनसे पूछताछ चली। इससे पहले नोरा 2 सितंबर को जांच एजेंसी के सामने पेश हो चुकी थी। पुलिस अफसरों ने बताया कि नोरा ने खुलासा किया कि वो कभी भी सुकेश से नहीं मिली। पुलिस ने पिंकी ईरानी और नोरा के अलग-अलग बयान दर्ज किए। दोनों का आमना-सामना कराया गया। नोरा ने कबूल किया कि वो दिसंबर 2020 में चेन्नै में हुए इवेंट में शामिल हुई थी। पुलिस अफसरों ने बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया का चेन्नई में एक स्टूडियो है। नोरा को इसी के इवेंट के लिए बुलाया गया था। नोरा को पैसे के बदले कार गिफ्ट करने की पेशकश की गई। लीना मारिया ने अपने पति को उनका फैन बताया था और स्पीकर पर बात कराई थी। लीना ने बैग और फोन गिफ्ट किया। बीएमडब्ल्यू गिफ्ट करने का ऐलान किया था। नोरा के पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू थी। इसे बाद में उनके कजन के पति बॉबी को गिफ्ट किया गया, जिसकी कीमत 65 लाख रुपये थी। इसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आपको बता दें ये ऐसा ठग है जो जेल में बैठकर भी पूरे देश में ठगी को अंजाम दे रहा है। सुकेश अपने सूत्रों जरिए पहले जानकारी फिर ठगी कर अपनी फर्जी पहुँच जैसे बड़े नेता और जज , पीएमओ ओफिस बनकर कॉल करता है। सुकेश पहली बार 17 साल की उम्र में ठगी के मामले में जेल जा चुका है। उसने ऐसी ठगी की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है।
MadhyaBharat
16 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|