Since: 23-09-2009
आप पार्टी के विधायक हैं अमानतुल्लाह खान
आम आदमी पार्टी के विधायक की मुश्किलें कम होती दिख नहीं रही है। हामिद अली ने कबूल किया है कि 'अमानतुल्ला ने रखने को दिए थे कैश और हथियार' . आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लंबे वक्त तक जेल के पीछे रहना पड़ सकता है। उनके बिजनेस पार्टनर हामिद अली और लड्डन यानी कौशर को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में हामिद अली खान ने कबूल किया कि उसके घर से बरामद कैश और हथियार अमानतुल्लाहा खान के ही हैं। हामिद अली ने बताया कि ये सभी सामान मुझे विधायक अमानतुल्लाह खान ने रखने के लिए दिया था। विधायक ने मुझसे कहा था कि जरूरत पड़ने बताएंगे कि इस पिस्टल, गोली और रुपयों का क्या करना है? हामिद ने कहा कि अभी मुझे इतना ही याद आ रहा है। अगर मुझे कुछ और याद आता है तो आपको बताऊंगा। आपको बता दें कि हामिद अली के घर से ACB एक विदेशी बेरेटा पिस्टल, 16 जिंदा कारतूस, 12 खाली कारतूस और तकरीबन 12,09,000 रुपये बरामद किए थे। एसीबी की पूछताछ में हामिद अली ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है और वह दिल्ली में प्रॉपर्टी का काम करता है। उसने बताया कि वह शुरुआत से ही आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ जुड़ा है।
MadhyaBharat
17 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|