Since: 23-09-2009
स्कूल में क्लास चलने के दौरान हुआ बम धमाका
पश्चिम बंगाल में स्कूल को निशाना बनाने का मामला सामने आया है। नॉर्थ 24 परगना जिले में आपराधिक तत्वों ने एक स्कूल को निशाना बनाया। टीटागढ़ में एक स्कूल में छत पर बम का धमाका हुआ। यह धमाका तब हुआ जब जब स्कूल में क्लास चल रही थी। टीटागढ़ के इस स्कूल की छत पर सुबह लगभग 11 बजे धमाका हुआ। स्कूल में हुए धमाके से यहां के छात्र और शिक्षक दहशत में आ गये। साथ ही अभिभावकों को जब जानकारी मिली तो अपने बच्चों की चिंता में स्कूल पहुंच गये। धमाके की आवाज से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे और तमाम शिक्षक डर कर क्लास रूम से बाहर निकल आए।हालांकि इस धमाके में कोई भी घायल नहीं हुआ। जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। फिलहाल पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस स्कूल में बम क्यों फेंके गये थे। वहीं ये भी जानकारी जुटाई जा रही है कि स्कूल पर बम से हमला हुआ या स्कूल की छत पर पहले ही रखे बम में धमाका हुआ।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |