Since: 23-09-2009
शशि थरूर ने की सोनिया गांधी से मुलाकात
कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। सूत्रों की माने तो अध्यक्ष पद उम्मीदवार की लड़ाई में अब शशि थरूर भी आ गए हैं। राजस्थान के सीएम गहलोत का नाम भी सामने आ रहा है। शशि थरूर ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की , उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की अनुमति दी। यदि शशि थरूर और अशोक गहलोत के बीच मुकाबला होता है तो इसका अर्थ यही है कि इस बार पार्टी की कमान की किसी गैर-गांधी के हाथों में जा सकती है। पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद अशोक गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। और पायलट को राजस्थान की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम गहलोत राजस्थान में सीएम की कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है। और अशोक गहलोत बार-बार राहुल गांधी का नाम ही आगे ला रहे हैं। गहलोत ने कुछ हफ्ते पहले राष्ट्रीय राजधानी में सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी, जिसमें कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष ने उन्हें चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा था। कई लोगों का मानना है कि गहलोत को इस पद के लिए शीर्ष नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है। उधर शशि थरूर की बात करें तो वे जी-23 समूह के उम्मीदवार हैं। माना जा रहा है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में इस बार कांग्रेस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ गांधी परिवार के समर्थक है तो दूसरी ओर गैर गाँधी परिवार को लेकर भी आवाजें उठ रही हैं। उधर कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी भी छोड़ दी है जो कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
MadhyaBharat
20 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|