Since: 23-09-2009
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कई लोगों को चूना लगाने के बाद सुकेश ने बॉलीवुड को भी नहीं छोड़ा। इस मामले में कई घंटों की पूछताछ के बाद अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज बाहर निकलीं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यह पूछताछ की । दिल्ली पुलिस द्वारा भेजे गये समन में उन्हें 19 सितंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए दफ्तर में पेश होने को कहा गया था। ये मामला सुकेश चंद्रशेखर की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर के कथित संबंधों के लिए पूछताछ की है। पिछले साल अप्रैल में चंद्रशेखर को 2017 के चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े एक और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता भी शामिल थे। गौरतलब है कि सुकेश ने जेल में रहते कई ठगी को अंजाम दिया। वहीं बॉलीवुड के कई नामी गिरामी लोगों को बड़े बड़े गिफ्ट बांटे। ठगी के मामले में नटवरलाल से भी आगे निकलने वाले सुकेश की कहानी कहां तक जाएगी। ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल इस मामले में अभी कई दौर की जांचे होनी है।
MadhyaBharat
20 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|