Since: 23-09-2009
दिल का दौरा पड़ने पर 41 दिनों से एम्स में चल रहा था इलाज
सबको हसाने और दिलों में राज करने वाले राजू श्रीवास्तव का दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया है। मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का सुबह निधन हो गया है। राजू श्रीवास्तव के परिजन ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है।राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। वे बीते करीब 41 दिन से बेहोश थे। दिल का दौरा पड़ने के बाद डॉक्टर्स राजू को लगातार बचाने की कोशिश कर रहे थे । कई बार पॉजिटिव साइन दिखे थे। कॉमेडियन राजू के फैंस भी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे थे। लेकिन आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राजू श्रीवास्तव के निधन के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज हस्तियों ने दुख जताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर दुख व्यक्त किया है। राजू श्रीवास्तव के छोटे भाई दीपू श्रीवास्तव ने कुछ दिन पहले बताया था कि उनके भाई के स्वास्थ्य में बहुत धीरे रिकवरी हो रही है। राजू श्रीवास्त बीते 41 दिन से वेंटिलेटर पर थे। वहीं कॉमेडियन राजू की पत्नी शिखा भी पति के स्वास्थ्य के बारे में लगातार अपडेट दे रही थी। राजू श्रीवास्तव की असामयिक मौत ने उनके परिजन और करोड़ों चाहने वालों को रूला दिया है। आज उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन उनकी यादें और उनका अंदाज लोगों के दिलो में हमेशा जिन्दा रहेगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |