Since: 23-09-2009
एक कंटेनर में 22 टन ड्रग्स ,1725 करोड़ रुपए कीमत
देश ड्रग्स का काला धंधा चरम पर है। दिल्ली पुलिस को मुंबई के नवा शेवा पोर्ट से हेरोइन की बड़ी खेप बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, यह देश में हेरोइन की अबह तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक कंटेनर में 22 टन ड्रग्स रखी गई थी, जिसकी कीमत 1725 करोड़ रुपए आंकी गई है। ये अफगानी नागरिक बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज ड्रग्स की एक बड़ी खेप को पकड़ा है। जब्त ड्रग्स का वजन 20 टन से ज्यादा है। इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कीमत 1725 करोड़ रुपए आंकी गई है। ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही दिल्ली पुलिस की यह अभी तक सबसे बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। अधिकारियों ने ड्रग्स जब्ती की पुष्टि की है। हालांकि मामले में विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम मामले में पीसी कर पूरे माले की जानकारी देगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बुधवार को मुंबई के एक पोर्ट से एक बड़े कंटेनर को जब्त किया। इस कंटेनर में 20 टन के अधिक हेरोइन से सने लिकोरिस है। दिल्ली पुलिस के एक वारिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि "मुंबई के नवा शेवा पोर्ट से हेरोइन से सने 20 टन से अधिक लिकोरिस वाले कंटेनर को जब्त किया गया है।"
MadhyaBharat
21 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|