Since: 23-09-2009
बीजेपी की गिनाई उपलब्धियां , कांग्रेस की बताई खामियां
तीन नगर निकाय शहडोल, बुढ़ार और जयसिंहनगर में चुनीव सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। वार्डों में प्रत्याशी सघन जन संपर्क कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज भी शहडोल पहुंचे। शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब कांग्रेस का राज था तो शहडोल को अपमानित करने का काम किया गया। शहडोल तोड़ दिया गया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो शहडोल को संभाग का दर्जा दिया गया । आज शहडोल का विकास का स्वरूप दिखाई दे रहा है। मेडिकल कॉलेज मांगा हमने दिया। हमने माफियाओं और गुंडों से जमीनें छीनी हैं, उस जमीन को गरीबों को देकर मकान बनाया जाएगा। 21000 एकड़ जमीन खाली कराई है उस पर बनाए जाएंगे। कोई बिना इलाज के ना रहे ऐसी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा, बेटा बेटियों की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री मेधावी योजना बनाई है, उनकी फीस मामा भरेगा। कमलनाथ ने संबल जैसी योजना बंद कर दी मामा ने फिर चालू कर दी है। चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी के मान-सम्मान की रक्षा करेंगे। मासूम बेटी से यदि कोई दुराचार करेगा तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। मकान पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। फुटपाथ पर सामान रख कर बेचने वाले हाथ ठेला वाले सब्जी बेचने वाले चाय बेचने वाले जूता सीने वाले सब को काम धंधे के लिए मदद दी जाएगी। बिना गारंटी के हमने स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत सभी को 10000 दिया है। एक साल में एक लाख सरकारी भर्तियां करेंगे। हम ग्रीन हाईटेक और स्मार्ट शहडोल बनाएंगे। कोटवा गांव में मुख्यमंत्री ने कहा, अधिक से अधिक लोगों को योजनाओं से जोड़ें और उसका लाभ दिलाएं। कोई गरीब न छूटे। उन्होंने 33 योजनाओं की सूची मांगी। पेंशन के कितने आवेदन आए जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने जनपद सीओ को निर्देश दिया सब का निराकरण करें। मुख्यमंत्री ने शिविर में हितलाभ बांटे। शहडोल -39- 230- 63292 ,जयसिंहनगर- 15-79- 5908 ,बुढ़ार- 15- 93- 13758
MadhyaBharat
21 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|