Since: 23-09-2009
डिंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा
डिंडोरी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जोगी टिकरिया में मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। नगर नगर परिषद चुनाव में भाजपा समर्थित पार्षद पद के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडोरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय में रोड शो करते हुए जन संपर्क भी किया। बस स्टैंड परिसर में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने डिंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाए जाने की घोषणा की।उन्होंने उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आने पर मंच से ही जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी टी आर अहिरवार को बुलाकर फटकार लगाते हुए निलंबित करने के निर्देश जारी किए।इसके साथ ही किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन, आयुष्मान कार्ड के साथ अन्य योजनाओं की जानकारी ली। कलेक्टर रत्नाकर झा द्वारा आंकड़ों के साथ मुख्यमंत्री को आवश्यक जानकारी दिए। मुख्यमंत्री ने जन समुदाय को संबोधित किया। मुख्यमंत्री को सुनने भारी संख्या में आये लोग। डिंंडौरी को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा भी की गई।
उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में मां नर्मदा नदी के दोनों किनारों में घाट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या भर्ती होने वालों की बढ़ रही है। ऐसे में 100 बेड से बढ़ाकर 300 बेड की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई। सीएम शिवराज ने कहा कि जिन छात्रों का मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है उन सभी की फीस सरकार भरेगी।छात्र चाहे किसी भी वर्ग का हो। जिला मुख्यालय को सुंदर शहर बनाया जाएगा।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |