Since: 23-09-2009
दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपए का घोटाला
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार की मुसीबतें कम नहीं हो रही है। अब केजरीवाल का एक और घोटाला सामने आया है। अरविंद केजरीवाल के अध्यक्ष रहते दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। इसमें कुछ बैंककर्मी भी शामिल हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दिए गए हैं। एलजी ने मुख्य सचिव से 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि यह घोटाला 2012 से शुरू हुआ था। तब अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला लिया था कि दिल्ली जल बोर्ड के तहत जमा होने वाले बिलों की राशि निजी बैंक में जमा की जाएगी। कहा जा रहा है कि इसी दौरान बैंक अधिकारियों की सांठगांठ से घोटाले को अंजाम दिया गया। इससे पहले दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मंत्री जैन की भी मुश्किलें बढ़ी थी। घोटालों को लेकर इन पर जांच भी हुई। वहीं सीएम केजरीवाल की मुसीबतें भी अब बढ़ेंगी।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2026 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |