Since: 23-09-2009
पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाएं लॉन्च करेंगे
अक्टूबर में 5G का इंतजार ख़त्म हो जायेगा। एक अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाएं लॉन्च करेंगे। इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस को एशिया में सबसे बड़ा टेलीकॉम, मीडिया और टेक्नोलॉजी फोरम माना जाता है। इसे संयुक्त तौर पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम्युनिकेशंस (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) आयोजित करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में एशिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी प्रदर्शनी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं की शुरुआत करेंगे। 5जी की स्पीड 4जी से 10 गुना ज्यादा तेज होगी। इसमें बड़े से बड़ा वीडियो भी कुछ ही सेकेंड्स में डाउनलोड हो जाएगा। इसकी स्पीड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि जहां एक फिल्म को डाउनलोड करने में 4जी नेटवर्क पर जहां छह मिनट लगते हैं, वहीं 5जी नेटवर्क पर यह काम 20 सेकंड में हो जाएगा। अभी तक देश में लोग 4जी का इस्तेमाल कर रहे हैं। अब 5जी आने के बाद लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी। इससे न केवल लोगों का समय बचेगा वहीं नए दौर के कई एप्लीकेशन को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। 5जी की मदद से ग्राहकों का अनुभव पहले से कही ज्यादा बेहतर रहेगा साथ ही अब ट्रांजेक्शन से लेकर फाइल को डाउनलोड या अपलोड करने में भी न के बराबर वक्त लगेगा। पांचवीं पीढ़ी यानी 5जी (5G services) दूरसंचार सेवाओं के जरिए कुछ ही सेकेंड्स में मोबाइल और दूसरे उपकरणों पर हाई क्वालिटी वाले लंबी अवधि के वीडियो या फिल्म को डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक वर्ग किलोमीटर में करीब एक लाख संचार उपकरणों को समर्थन करेगा।आपको बता दें 4जी नेटवर्क पर जहां औसतन इंटरनेट स्पीड 45एमबीपीएस होती है वहीं 5जी नेटवर्क पर यह बढ़कर 1000 एमबीपीएस तक पहुंच जाएगी। इसके साथ ही लोगों का कहना है की टेलीकॉम कंपनियां इसके लिए अधिक चार्ज कर सकती हैं। वहीं माना ये भी जा रह है कि कंपनियां शुरूआती दौर में रेट 4G डाटा के आसपास रख सकती हैं।
MadhyaBharat
26 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|