Since: 23-09-2009
योजना पर करीब 40,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 3 महीने की अवधि के लिए और बढ़ा दिया है। सरकार अगले 3 महीने में इस योजना पर करीब 40,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना पर अब तक सरकार 3.8 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।PMGKAY योजना के तहत केंद्र सरकार राशन कार्ड धारक के परिवार को मुफ्त राशन प्रदान करती है। PMGKAY योजना के माध्यम से सरकार अब तक 1,003 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न वितरित कर चुकी है। प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न मुफ्त प्रदान करने के लिए वर्ष 2020 में योजना शुरू की गई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बैठक में मुफ्त राशन योजना को दिसंबर तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कोविड-19 के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया था। लेकिन फिर भी सरकार ने बजट के बाद 26 मार्च 2022 को इसे और 6 महीने तक जारी रखने का ऐलान किया था। तब सरकार ने जानकारी दी थी कि PMGKAY योजना को और 6 महीने तक जारी रखने पर करीब 80,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अब केंद्र सरकार ने इसे 3 महीने और बढ़ाने का फैसला किया है तो अनुमान है कि इस पर करीब 40,000 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे। आपको ये भी बता दें कोरोना के समय लाकडाउन के चलते उतन्न खाद्य संकट को लेकर यह योजना शुरू हुई थी। जिसे फिर बढ़ा दिया गया है।
MadhyaBharat
28 September 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|