Since: 23-09-2009
दिल्ली में सरकार ने विमान उतारने से मना किया ,विमान चीन की ओर बढ़ा
भारतीय हवाई क्षेत्र से जा रहे ईरानी यात्री जेट विमान में बम की धमकी के बाद भारतीय वायु सेना अलर्ट मोड पर है। ईरान से आ रहे विमान ने दिल्ली में उतरने की अनुमति मांगी जिसे सरकार ने नामंजूर कर दिया। इस विमान को दूसरी जगह उतरने की अनुमति दी गई। लेकिन विमान के पायलट ने वहां जाने से मना कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। इस बीच लगातार विमान की निगरानी कर रही है। तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रहे महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया। दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी। दिल्ली ATC ने विमान को जयपुर जाने का सुझाव दिया लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र छोड़ दिया। ईरान का विमान जब भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तब विमान में बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। भारत ने विमान को दिल्ली में उतरने नहीं दिया। बम की खबर मिलते ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट पर आ गई है। वायु सेना ने पंजाब और जोधपुर एयरबेस से उड़ान के पीछे दो सुखोई विमान लगाए। वायुसेना ने दो सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों को तैनात किया और उन्हें अपने पीछे रख लिया। ईरानी विमान ने दिल्ली एयरबेस पर उतरने की इजाजत मांगी गई थी, लेकिन अनुमति से इनकार कर दिया गया था। विमान की निगरानी के लिए उसके पीछे दो सुखोई विमान तैनात किए गए। हालांकि बाद में विमान में किसी तरह का कोई बम नहीं मिलने पर इसे चीन की ओर जाने दिया गया। बाद में सुरक्षा एजेंसियां लगातार चीन की ओर जाने वाले रास्ते पर कड़ी नजर रही हैं।
MadhyaBharat
3 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|