Since: 23-09-2009
शाह ने माता वैष्णों देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की
गृह मंत्री शाह केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के तीन दिन के दौरे पर हैं। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सुबह माता वैष्णों देवी मन्दिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केन्द्रीय मंत्री डॉक्टर जितेन्द्र सिंह तथा वरिष्ठ प्रशासनिक और श्राइन बोर्ड के अधिकारी भी उनके साथ थे। आपको बता दें अमित शाह राजौरी में एक विशाल रैली को सम्बोधित करेंगे। वे जम्मू कन्वेन्शन सेन्टर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। कल शाम जम्मू के राज भवन पहुंचने के बाद गृहमंत्री ने नागरिक समाज, प्रमुख व्यवसायियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।
गृहमंत्री द्वारा जम्मू कश्मीर में 14 शहरी विकास परियोजनाएं, 48 सड़क परियोजनाएं, आठ पुल और दस बिजली पारेषण परियोजनाओं का उदघाटन किये जाने की संभावना है। वे जलजीवन मिशन के तहत 41 जलापूर्ति योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्री शाह 225 ऑनलाइन जन सेवाओं का भी शुभारम्भ करेंगे और जिला कुशल प्रशासन सूचकांक 2021-22 का दूसरा संस्करण जारी करेंगे।
MadhyaBharat
4 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|