Since: 23-09-2009
1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु युद्ध का जोखिम अपने उच्चतम स्तर पर
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु युद्ध का जोखिम अपने उच्चतम स्तर पर है। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में असफलताओं के बाद सामरिक परमाणु हथियारों का उपयोग करने की बात गंभीरतापूर्वक कही थी।अमरीका और यूरोपीय संघ पहले कह चुके हैं कि पुतिन के परमाणु हमले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हालांकि, अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने हाल में कहा था कि रूस के परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी के बावजूद अमरीका ने इसकी तैयारी का कोई संकेत नहीं देखा है।
MadhyaBharat
7 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|