Since: 23-09-2009
दिल्ली आबकारी नीति लागू करने में अनियमितता से जुड़ा मामला
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति लागू करने में अनियमितता से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। पिछले महीने सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहयोगी और आम आदमी पार्टी के संचार प्रमुख विजय नायर को गिरफ्तार किया था। 15 लोगों पर हुई एफआईआर में मनीष सिसोदिया के साथ नायर का नाम भी शामिल था। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आबकारी नीति को संशोधित करते समय अनियमिताएं बरती गई और लाइसेंसधारकों को लाइसेंस देते समय शुल्क कम और माफ किया गया।
MadhyaBharat
10 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|