Since: 23-09-2009
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इको-सिस्टम को सुदृढ़ करने पर सम्मेलन
सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने देश भर में सार्वजनिक परिवहन को सस्ता और अधिक आकर्षक बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और इको-सिस्टम को सुदृढ़ करने पर आज नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि देश में ई-वाहनों को बढ़ावा देने और जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम करने की आवश्यकता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि एक शहर से दूसरे शहर के बीच यात्रा अब कुछ सीमा तक बैटरी चालित वाहनों से की जाती है, और इसके लिए फास्ट चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क बनाने की आवश्यकता है। जनरल सिंह ने दोपहिया ई-वाहनों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि आत्मानिर्भर भारत पहल के अन्तर्गत देश ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों पर काम कर रहा है और सरकार इस दिशा में हर संभव कदम उठा रही है।
MadhyaBharat
|
All Rights Reserved ©2025 MadhyaBharat News.
Created By:
Medha Innovation & Development |