Since: 23-09-2009
धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे
प्रवर्तन निदेशालय ने आज दिल्ली आबकारी नीति में धनशोधन के मामले की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई स्थानों पर छापे मारे। ये छापे शराब के निजी कंपनियों के डीलरों और वितरकों के परिसरों पर मारे गए। जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में अब तक कई स्थानों पर छापे मारे हैं और पिछले महीने कारोबारी समीर महेन्द्रू को भी गिरफ्तार किया था। मनी लॉंड्रिंग का मामला केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो - सीबीआई की प्राथमिकी से सामने आया था, जिसमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप थे। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने वर्ष 2021-22 की दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने में कथित अनियमितताओं की बात सामने आने के बाद इसकी जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। उपराज्यपाल ने इस मामले से जुडे 11 आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।
MadhyaBharat
14 October 2022
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.
Created By: Medha Innovation & Development
|